
सांड ने किया बुजुर्ग को घायल, बीकानेर रेफर






खाजूवाला. खाजूवाला कस्बे में आवारा पशुओं का आतंक बढ़ रहा है। शनिवार को एक सांड ने किया 80 वर्षीय बुजुर्ग को घायल किया। सीएचसी खाजूवाला में प्राथमिक उपचार के बाद किया बीकानेर रेफ र किया। सांड के आंतक से मोहल्ले वासी परेशान हुए।


