पत्नी को घर से निकालकर जीजा ने साली को भगाया, परिजन पहुंचे पुलिस अधीक्षक के पास

पत्नी को घर से निकालकर जीजा ने साली को भगाया, परिजन पहुंचे पुलिस अधीक्षक के पास

खुलासा न्यूज बीकानेर। दहेज की मांग को लेकर एक युवक ने अपनी पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया और बाद में अपनी साली को अपने प्रेम जाल में फंसाकर भगा ले गया। लड़की के परिजनों ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा कर अपनी बेटी को दामाद से मुक्त कराने की मांग की है। ज्ञापन में ज्ञापन में लड़की के पिता ने बताया कि उसके बड़े भाई का दामाद आवारा किस्म का व्यक्ति है, शादीशुदा होने के बावजूद उसने अपनी पत्नी को दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर घर से निकाल दिया और उसकी अविवाहित पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। परिजनों ने बताया कि उनका दामाद पेशे से वकील है और उनकी अविवाहित पुत्री से अवैध विवाह करना चाहता है। परिजनों को डर है कि वकील होने के नाते वह कानून से बचने के सभी दाव पैच जानता है वह उनकी पुत्री से ऐसे दस्तावेज लिखा सकता है, उल्टे-सीधे बयान दिलवा सकता है, जिससे वह कानूनी कार्रवाई से बच सके। परिजनों ने एसपी से मांग की कि उनकी पुत्री को दामाद के चुंगल से मुक्त करवाकर उन्हें सुपुर्द करे व दामाद के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। बता दें कि इस मामले में आरोपित की पत्नी ने 19 दिसंबर को महिला पुलिस थाने में दहेज की खातिर मारपीट कर घर से बाहर निकाल देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी जांच उपनिरीक्षक राजनदीप कौर कर रही हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |