Gold Silver

युवक के साथ भाई व उसे पुत्रों ने जमकर पीटा, भूखंड पर कब्जे करने पर जताई थी आपत्ति

युवक के साथ भाई व उसे पुत्रों ने जमकर पीटा, भूखंड पर कब्जे करने पर जताई थी आपत्ति
बीकानेर।श्रीडूंगरगढ़थाना क्षेत्र के तोलियासर गांव निवासी एक युवक के साथ भाई व उसके पुत्रों द्वारा ही मारपीट करने की घटना सामने आई है ।तोलियासर निवासी मोहनलाल पुत्र कोडाराम जाट ने पुलिस को दी लिखित शिकायत के अनुसार उसका बस स्टैंड के पास भूखंड है पीडि़त अपना भूखंड चेक करने के लिए गया था तो देखा भूखंड पर दिनेश पुत्र रूपाराम, जगदीश पुत्र संतोष, प्रमोद पुत्र भागीरथ, पुष्पा देवी पत्नी भागीरथ, अशोक पुत्र कोड़ाराम, किशन पुत्र रूपाराम कब्जा करने की नीयत से नींव खोद रहे थे। परिवादी ने जब ऐसा करने पर इनको मना किया तो इन लोगों ने एक राय होकर प्राण घातक हमला कर दिया। आरोप है कि रुपाराम ने लोहे की रोड से हाथ में व सिर पर चोट मारी जिससे बाया हाथ टूट गया आरोपी जगदीश ने पीठ पर गंभीर चोट मारी अशोक ने लाठी से पैरों में व हाथों पर चोट मारी एवं प्रमोद ने बरछी से सिर पर वार कर दिया।मारपीट हंगामा सुनकर पीडि़त की पत्नी वो चार-पांच अन्य व्यक्तियों ने छुड़ाने की कोशिश की तो दिनेश जगदीश प्रमोद किशन ने परिवादी की पत्नी के साथ मारपीट की कपड़े फाड़ दिये और बाल पकडक़र घसीटा और सभी ने एक राय होकर जानलेवा हमला कर दिया ।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है और मामले की जांच है कांस्टेबल संदीप कुमार को सौंपी गई है।

Join Whatsapp 26