
भैरव बाबा की टूटी मूर्ति को पूजा पाठ कर आज वापस स्थापित किया





भैरव बाबा की टूटी मूर्ति को पूजा पाठ कर आज वापस स्थापित किया
बीकानेर। बीकानेर शहर के नत्थुसर गेट के बाहर हरोलाई हनुमान मंदिर के पास स्थित भैरव मंदिर में भैरवनाथ मूर्ति को असामाजिक तत्व द्वारा तोड़ दिया था। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची उससे पहले ही आमजन में भारी रोष उत्पन्न हो गये था। लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला और आमजन को समझाया कि यह घटना जानबुझकर नहीं की गई थी किसी नशेड़ी द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने मृर्ति तोडऩे वाले युवक को दबोच लिया है। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण योगदान हिन्दू जागरण मंच के कैलाश भार्गव भाई कैलाश हिंदू की तत्परता काम आई। रविवार को भैरव भक्त सुरेंद्र ओझा जय मां द्वारा पुन: भैरव जी की मूर्ति का निर्माण और पुन: उन्हें भैरव स्वरूप इस तत्परता से दिया गया इसमे भैरव भक्तो का पूर्ण सहयोग रहा जिसमे पं. पुखराज भादाणी, सोनू हिंदू, किशन व्यास, तरुण भादाणी,नारायण भादाणी और सभी मोहल्ले वासियो का पूर्ण सहयोग रहा।

