Gold Silver

राशन डीलर के पास जाने का कहकर निकला बालक नही लौटा वापस

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव केऊ पुरानी में अपने घर से राशन डीलर के पास जाने का कह कर घर से निकला 13 वर्षीय बालक गुम हो गया है। बालक के पिता छोटूराम मेघवाल ने बताया कि उसका पुत्र 13 वर्षीय विष्णुराम बुधवार सुबह करीब 8.30 बजे घर से राशन डीलर के पास गेंहू तुलवाने के लिए गया था। काफी देर तक वापस नहीं आया तो परिजनों ने तलाश की और राशन डीलर के पास पहुंचें। तो डीलर ने बताया कि उसके पास तो वह आया ही नहीं, ऐसे में परेशान परिजने पिछले 24 घंटे से बालक की तलाश कर रहे है।

Join Whatsapp 26