Gold Silver

लडक़े ने किया सुसाइड, सुसाइड नोट में लिखा में उससे बहुत प्यार करता हूं

कोटा। कोटा में एक युवक ने प्रेम संबंधों को खुलासा होने पर फंदे पर लटककर सुसाइड कर लिया। लडक़े सुसाइड नोट में लिखा- मैं उससे बहुत प्यार करता हूं, लेकिन अब लोगों को पता लग गया है। लोग मेरी शादी उससे नहीं होने देंगे। इसलिए में आत्महत्या कर रहा हूं।
घटना सुल्तानपुर के नोताडा मालियान गांव की है। दरअसल, इलाके की 15 साल की लडक़ी बुधवार देर रात घर से गायब हो गयी थी। बुधवार सुबह परिजनों ने उसकी रिपोर्ट दर्ज करवा दी। लडक़ी नाबालिग होने से मामला अपहरण में दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया। पुलिस लडक़ी की तलाश कर ही रही थी कि बुधवार रात को ही लडक़ी वापस घर पहुंच गई। पुलिस ने लडक़ी को पकड़ लिया। गुरुवार को लडक़ी को कोटा बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे नारीशाला भेज दिया।
लडक़ी को घर से निकलते देखा तो इकठा हुए भीड़
लडक़ी घर पहुंची उसके बाद गांव के ही किसी व्यक्ति ने उसके परिजनों को बताया कि लडक़ी गांव के लोकेश प्रजापति (19) के घर से निकलते उसने देखा है। जिसके बाद लडक़ी के घरवाले आक्रोशित हो गए। वे अपने रिश्तेदारों के साथ गांव के लोगों को लेकर लोकेश के घर के बाहर इक_ा हो गए। लोकेश को बाहर बुलाने की मांग करने लगे। लोकेश भीड़ देख घबरा गया। उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया।
पुलिस पहुंची तब तक लगा चुका था फंदा
रात 9.30 बजे बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लोकेश के घर के बाहर जमा थी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। भीड़ से समझाइश की। इस पर लोगों ने कन्हैयालाल की बेटे लोकेश पर लडक़ी भगाने का आरोप लगाया । इसके बाद पुलिस ने जब युवक के परिजनों से लोकेश के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि लोकेश घर पर है। कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहा। जिस पर पुलिस द्वारा धक्का देकर बड़ी मुश्किल से कमरे का दरवाजा खोला। लोकेश पंखे से फंदे से झूलता हुआ मिला। उसे उतार कर स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मैं उससे प्यार करता हूँ, लिखा और लगा लिया फंदा
थानाधिकारी संदीप विश्नोई ने बताया कि लडक़े के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। इसमे उसने लिखा है कि ‘मैं उससे बहुत प्यार करता हूं, लेकिन अब लोगों को पता लग गया है। लोग मेरी शादी उससे नहीं होने देंगे इसलिए में आत्महत्या कर रहा हूं। संदीप विश्नोई ने बताया कि लडक़ी को नारीशाला भिजवाया गया है। मामले में जांच जारी है।

Join Whatsapp 26