लडक़े ने बाल सम्प्रेक्षण गृह की दिवार तोडक़र बंद दो बालकों को जान से मारने की नियत से किया हमला

लडक़े ने बाल सम्प्रेक्षण गृह की दिवार तोडक़र बंद दो बालकों को जान से मारने की नियत से किया हमला

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के नयाशहर थाना इलाके में रहने वाले एक बालक ने बदला लेने की भावना से संप्रेक्षण गृह की प्रथम डोरमेटरी में आवासित विधि सं संघर्षरत दो बालकों को जान से मारने की नियत से दिवार तोडक़र अंदर घुस कर उन पर हमला कर दिया। इस मामले की सदर थाने में कारागृह कल्याण अधिकारी राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह बाल अधिकारिता विभाग के राजेश चौधारी पुत्र हुकमचंद ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि 11 जुलाई को शाम 7.30 बजे बालक देवनंद उर्फ बाला संप्रेक्षण गृह की प्रथम डोमरमेटरी में आवासित विधि से संघर्षरत बालक देवकिशन और बालक सौरभ को जान से मारने की नियत से आया और डोरमेटरी का ताला तोड़ा और पास ही बने दिवार को तोड़ कर देवकिशन व सौरभ के साथ मारपीट बालक देवानंद उर्फ बाला ने प्रथम डोरमेटरी आवासित अन्य बालकों को उकसाने का प्रयास भी किया। इस दौरान कार्यरत गार्डो ने बीच बचाव किया तो बालक देवानंद ने कार्यरत गार्डों के साथ मारपी ट ी तथा उनको भी जान से मारने की धमकी दी। बाद में घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस थाने से जाब्ता ने आकर स्थिति को नियंत्रण में किया बालक देवानंद ने कार्यरत गार्डों के साथ मारपीट की जान से मारने की धमकी दी जो राजकार्य में बाधा है व ताले व दिवासर को तोडऩे राजकीय सम्मती को नुकसान पहुंचाया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |