बीकानेर के सट्टोरियों ने करीब पचास करोड़ का लगाया दाव!

बीकानेर के सट्टोरियों ने करीब पचास करोड़ का लगाया दाव!

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। गुजरात में चुनावी घमासान में बीकानेर के सट्टोरियों ने करीब पचास करोड़ का लगाया दाव लगाया है । हालांकि चुनावी सट्टेबाजी पूरी तरह अवैध है लेकिन देश प्रदेश के हर चुनावों में यहां बीकानेर के सट्टेबाजी करोड़ों के दाव लगाते है। चुनावी सट्टा जगत से जुड़े सूत्रों के अनुसार गुजरात की सत्ता के लिये हो रहे चुनावी घमासान में इस बार भी बीजेपी का पलड़ा रहेगा। इसलिये सट्टोरियों ने बीजेपी की जीत पर करोड़ों के दाव लगाये है। गंगाशहर के एक नामी सट्टोरियों ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि गुजरात चुनावों में बीजेपी एतिहासिक जीत दर्ज करायेगी। सट्टेबाजों को उम्मीद है कि गुजरात में बीजेपी इस बार 135 विधानसभा सीटें जीतेगी,वहीं, कांग्रेस 29 और आम आदमी पार्टी के खाते में 14 सीटें जाने की संभावना है। गुजरात के अलावा बीकानेर में सरदारशहर सीट के लिये हो रहे उप चुनावो में भी बीजेपी की जीत पर करोड़ों के दाव लग रहे है। सट्टोरियों का आंकलन है कि जाटों की नाराजगी के चलते सरदारशहर में इस बार कांग्रेस का पलड़ा कमजोर है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |