बीकानेर की इस मॉडल का संदिग्ध अवस्था में घर में रस्सी से लटका मिला शव, पास ही पिस्टल के साथ बेहोश मिला युवक

बीकानेर की इस मॉडल का संदिग्ध अवस्था में घर में रस्सी से लटका मिला शव, पास ही पिस्टल के साथ बेहोश मिला युवक

इंस्टग्राम पर 8 लाख फॉलोअर थे
बीकानेर की इस मॉडल का संदिग्ध अवस्था में घर में रस्सी से लटका मिला शव, पास ही पिस्टल के साथ बेहोश मिला युवक
बीकानेर। बीकानेर में मॉडल की लाश एक घर में फंदे से लटकी मिली। उसके पास ही एक युवक बेहोश मिला है। उसे पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। मौके से एक पिस्टल भी मिली है। मॉडल युवती के पिता ने युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे की है।
मुक्ता प्रसाद थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह ने बताया- घटना मुक्ता प्रसाद इलाके के बीकाजी सर्किल से कानासर की ओर बने जयराज तंवर के मकान की है। शव की पहचान 26 साल की इशप्रीत कौर (नाम इंस्टा अकाउंट के अनुसार) के रूप में हुई है। वह खतुरिया कॉलोनी के मन मंदिर के पास रहती थी। युवती के पिता गुरदीप सिंह का आरोप है कि जयराज ने उसकी हत्या की है। इशप्रीत कौर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थी। उसके इंस्टाग्राम पर 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं।
हत्या या सुसाइड, हर एंगल से होगी जांच
थानाधिकारी ने बताया शुक्रवार की रात करीब 9 बजे बीकाजी सर्किल से कानासर की ओर बने एक मकान में संदिग्ध परिस्थिति में युवक युवती के होने की जानकारी मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के एक कमरे में इशप्रीत का शव फंदे से लटका था। जयराज पास में ही बेहोश था। जयराज चौतीना कुआं क्षेत्र का रहने वाला है। दोनों वहां कब और क्यों गए, ये हत्या है या सुसाइड, इसकी जांच की जा रही है।
मुक्ता प्रसाद थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह ने बताया- जयराज और इशप्रीत अच्छे दोस्त थे। 24 जुलाई से इशप्रीत घर से लापता थी। उसी दिन युवक और युवती उस घर पर पहुंचे थे। युवती के घर वाले उसे तलाश रहे थे। ढूंढते हुए शुक्रवार की रात को युवती के घर वाले जयराज तंवर के मकान पर पहुंचे। घर के एक दरवाजे को छोडक़र सभी दरवाजे बंद थे। अंदर जाकर देखा तो होश उड़ गए। सामने इशप्रीत की लाश लटक रही थी। इसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को खबर दी।

बीकानेर की लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए खुलासा बीकानेर के सभी सोशल अकाउंट को जरूर फॉलो करे।
यूट्यूबhttps://www.youtube.com/@KhulasaNewsBikaner
इंस्टाग्रमhttps://www.instagram.com/khulasa.online/
फेसबुकhttps://www.facebook.com/khulasaonline/
ट्वीटर (X) एक्सhttps://twitter.com/khulasabikaner

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |