
युवक की हत्या कर शव फेंका, ठेकेदार पर आरोप, बरामद शव मामले में नया मोड़






युवक की हत्या कर शव फेंका, ठेकेदार पर आरोप, बरामद शव मामले में नया मोड़
हनुमानगढ़। नोहर थाना क्षेत्र में मिले एक युवक के शव के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने जिस शव को अज्ञात मानकर अंतिम संस्कार कर दिया था, अब उसके बड़े भाई ने एक ठेकेदार पर हत्या कर शव को खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में नोहर पुलिस थाने में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। भरतपुर के रुदावल निवासी डालचंद (35) पुत्र अमर सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके भाई लोकेश को 20 जून को पिंटू ठेकेदार पुत्र रमेश चंद्र, जो रुदावल का निवासी है और वर्तमान में हनुमानगढ़ में रहता है, काम करवाने के लिए रुदावल से नोहर लाया था। पिंटू ठेकेदार के साथ रामवीर पुत्र करण सिंह जाटव और रोहताश उर्फ कलुआ पुत्र अमरदयाल भी नोहर आए थे।
डालचंद के अनुसार, 23 जून को उनकी अपने छोटे भाई लोकेश से फोन पर बात हुई थी। नोहर रेलवे स्टेशन से टिकट काटने वाले गोपाल मिश्रा ने अपने फोन से लोकेश की बात करवाई थी। लोकेश ने डालचंद को बताया था कि उनके कमरे में लड़ाई हो रही है और उसने रुपए भेजने को कहा था। लोकेश के साथ रुदावल से काम करने आए रामवीर और रोहिताश 27 जून को नोहर से वापस रुदावल पहुंच गए। जब डालचंद के पिता अमर सिंह ने उनसे लोकेश के बारे में पूछा, तो रामवीर ने बताया कि लोकेश पिंटू ठेकेदार के साथ है। रामवीर ने यह भी बताया कि 23 जून की रात पिंटू ठेकेदार ने लोकेश के साथ मारपीट की थी और उसे जान से मारने की धमकी दी थी। लोकेश के वापस न आने पर पिता अमर सिंह ने रुदावल थाने (भरतपुर) में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
रुदावल पुलिस ने 1 जुलाई को रामवीर और रोहिताश को पूछताछ के लिए बुलाया। इसी दौरान पिंटू ठेकेदार का पिता रमेश पांच अन्य लोगों के साथ थाने पहुंच गया। रमेश ने कहा कि अभी कुछ मत करो, वे लोकेश को ढूंढने नोहर चलेंगे, लेकिन अगले दिन न तो पिन्टू ठेकेदार का पिता आया और न ही कोई अन्य। चार जुलाई को उसके दोनों जीजा चन्द्रशेखर व सोनू उसके साथ नोहर आए। नोहर पहुंचने के बाद उन्होंने नोहर अनाज मण्डी के पीछे पता किया तो लोकेश नहीं मिला।
एक दुकान वाले ने मकान मालिक को बुलाया और पूछा तो मकान मालिक ने बताया कि वह तो यहां से चले गए। इसके बाद नोहर रेलवे स्टेशन पहुंचे। स्टेशन के कर्मचारियों से बात हुई कि यहां पर लोकेश नाम का व्यक्ति आया था या कोई घटना हुई तो उन्होंने इन्कार कर दिया। वे नोहर के सरकारी अस्पताल पहुंचे। पूछताछ की तो अस्पताल के कर्मचारियों ने रजिस्टर देखकर बताया कि 24 जून को अज्ञात व्यक्ति की मौत हुई है। इस पर वे नोहर पुलिस थाना पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने एक व्यक्ति की फोटो दिखाई जो उसके भाई लोकेश की थी।

