
युवक का शव सडक़ पर मिला, पुलिस पहुंची मौके पर






बीकानेर। जिले के कालू गांव से एक बड़ी खबर सामने आई जहां पर एक युवक की लाश सडक़ पर मिली है। मिली जानकारी के अनुसार कालू कस्बे के निकट ही सेजरासर रोड पर एक युवक की निर्मम हत्या कर शव सडक़ पर फैक कर आरोपी भाग गये है। पुलिस ने बताया कि 30-35 वर्षीय युवक ओमप्रकाश ज्याणी जाट का शव है। घटना की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गयी है और लूणकरणसर व श्रीडूंगरगढ़ सीओ सहित पुलिस दल बल पहुंच गया है। बीकानेर से एफएसएल टीम जांच के लिए पहुंच गई है। उपस्थित लोगों का कहना है कि युवक के हाथ पैर तोड़ कर हत्या की गई है।


