[t4b-ticker]

लापता विवाहिता-युवक का इस जगह मिला शव, घटना के चार दिन बाद बरामद

लापता विवाहिता-युवक का शव इस जगह मिला शव, घटना के चार दिन बाद बरामद
रायसिंहनगर के मुकलावा क्षेत्र के डाबला हेड नहर में कूदकर लापता हुए विवाहिता और युवक के शव चार दिन बाद रविवार को बरामद कर लिए गए। लगातार चार दिनों से जारी सर्च ऑपरेशन के बाद दोनों के शव डाबला हेड से लगभग 3-5 किलोमीटर आगे नहर में मिले। पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मुकलावा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 3 दिसंबर को हुई थी। ठाकरी निवासी सुमन युवक लक्ष्मण के साथ बाइक पर जा रही थी। डाबला हेड के पास किसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। विवाद बढ़ने पर सुमन ने अचानक नहर में छलांग लगा दी। सुमन को बचाने के लिए लक्ष्मण भी तुरंत पानी में कूद गया, लेकिन नहर के तेज बहाव के कारण दोनों बह गए।

घटना के समय सुमन के बच्चे भी मौके पर मौजूद थे,
जिन्होंने तुरंत स्थानीय लोगों और परिजनों को इसकी सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही मुकलावा पुलिस, गोताखोरों और टीम ने संयुक्त रूप से खोज अभियान शुरू किया। यह अभियान लगातार चार दिनों तक चलता रहा। रविवार शाम खोज अभियान के दौरान नहर के आगे वाले हिस्से में दोनों शव दिखाई दिए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकलवाया और सरकारी अस्पताल पहुंचाया। मेडिकल टीम ने पोस्टमॉर्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। मुकलावा पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।

Join Whatsapp