[t4b-ticker]

सोमवार सुबह घर से लापता हुए बालक का शव पानी के कुंड में मिला

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके से कल सुबह घर से लापता हुए 15 वर्षीय बालक अरबाज पुत्र जग्गु खान को उसके परिजन लगातार ढूंढ रहें थे और मंगलवार सुबह ठुकरियासर के पंचायत भवन में बने पानी के कुंड में अरबाज का शव मिला है। परिजन सहित ग्रामीण सकते में है तथा अरबाज की माँ का हाल बेहाल हो गया है। हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार ने शव को निकलवा कर श्रीडूंगरगढ़ मोर्चरी में रखवाया है और थानाधिकारी मौके पर पहुंच गए है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ हो गई है और सरपंच अमराराम ने बताया कि बालक कल सुबह से लापता था और सभी परिजन उसे ढूंढ रहें थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Join Whatsapp