Gold Silver

नहर में गिरे दो चचेरे भाइयों में से एक का शव मिला

हनुमानगढ। जंक्शन के वार्ड 49 गांधीनगर के रहने वाले दो चचेरे भाईयों की साइकिल, कपड़े और चप्पलें रविवार को सादुलब्रांच नहर किनारे मिलने के बाद घंटों तक चले रेस्क्यू में सोमवार को एक भाई का शव मिल गया जबकि दूसरे की तलाश जारी है। सीआई नरेश गेरा ने बताया कि एएसआई नाथूलाल, मग्घरसिंह, हैड कांस्टेबल प्रवीण शर्मा की पुलिस टीम के साथ गोताखोरों और नागरिक सुरक्षा प्रबंधन आपदा टीम ने सोमवार सुबह नहर को खंगालने का काम शुरू किया। शाम साढ़े चार बजे निखिल (17) पुत्र विनोद वाल्मिकी वार्ड 49 गांधीनगर का शव नहर से मिल गया जबकि उसके चचेरे भाई करण पुत्र सुनील कुमार की तलाश में देर शाम तक टीम जुटी रही।
आशंका है कि नहाने के लिए नहर में उतरने के बाद दोनों भाई डूब गए। निखिल जंक्शन के बेबी हैप्पी कॉलेज का सैकंड ईयर का छात्र है। उसका शव मिलने के बाद से पिता नगरपरिषद में सफाई कर्मी विनोद कुमार सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया गया है।

 

Join Whatsapp 26