
शहर के इस इलाके में मिला युवक का शव, कुत्ते खा रहे थे






शहर के इस इलाके में मिला युवक का शव, कुत्ते खा रहे थे
बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में एक युवक की लाश मिलने से एक बारगी हडक़ंप मच गया। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना गंगाशहर के चांदमल जी बाग के पीछे मंगलवार सुबह एक युवक का शव दिखाई दिया। जिस पर इसकी सूचना गंगाशहर थाने में दी गई मौके पर पहुंचे गंगाशहर सीओ पार्थ शर्मा व थानाधिकारी परमेश्वर सुथार मय टीम मौके पर पहुंच चुकी है। मृतक की पहचान नंदन कुमार बिहारी के रूप में हुई है। थानाधिकारी के अनुसार चांदमल जी बाग के पीछे कीकरों में शव मिला। शव कुत्तों ने खा रखा है। अनुमान है कि शव तीन चार दिन पुराना है।


