
बीकानेर रोड स्थित पशु अस्पताल के खंडहर क्वार्टर में मिला युवक का शव






बीकानेर रोड स्थित पशु अस्पताल के खंडहर क्वार्टर में मिला युवक का शव
अनूपगढ़ में बीकानेर रोड स्थित सरकारी पशु अस्पताल के खंडहर क्वार्टर से एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान मनप्रीत सिंह उर्फ गुरु के रूप में हुई है। वह 30 अप्रैल से लापता था। घटना का पता तब चला जब दो युवक खंडहर क्वार्टर के पास आए। वहां से आ रही तेज दुर्गंध के कारण जांच की तो उन्हें शव मिला। युवकों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मृतक के पिता दर्शन सिंह ने बताया कि मनप्रीत धान मंडी में मजदूर था। वह 30 अप्रैल को खाना खाकर काम के लिए निकला था। घर नहीं लौटने पर 1 मई को पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। एसएचओ ईश्वर जांगिड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है। हेड कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार मीणा की देखरेख में पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। मनप्रीत की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।


