
शराब के ठेके पर खाना बनाने वाले युवक की लाश नहर में मिली






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के महाजन। समीपवर्ती अर्जुनसर में एक व्यक्ति की नहर में डूब जाने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अर्जुनसर में स्थित शराब ठेके के पर काम करने वाले रसोइया की कवंरसेन लिफ्ट में डूब जाने से मौत हो गई। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक नहर में डूब गया है जिस पर पुलिस ने तुरंत गोताखारों की मदद से नहर में तलाश शुरु की लेकिन रात हो जाने के कारण कार्य रोक दिया गया। सोमवार सुबह पुलिस व गोताखोरों ने लाश की तलाश शुरु की तो करीब 5 किलोमीटर दूर युवक की लाश पानी में मिल गई। जिसे गोताखोरों ने बाहर निकाल कर अस्पताल की मोर्चरी में ले जाया गया है। हैड कांस्टेबल मदनलाल जांगू ने बताया कि डूबने वाला व्यक्ति नेपाल का रहने वाला है। शराब की दुकान पर खाना बनाने का काम करता है। व्यक्ति के नहर में डूबने के कारणों का पता नही चल पाया है।


