Gold Silver

महिला का शव चादर में लिपटा नहर में मिला, पुलिस शव की पहचान का कर रही है प्रयास

महिला का शव चादर में लिपटा नहर में मिला, पुलिस शव की पहचान का कर रही है प्रयास
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर के घुमड़वाली थाना क्षेत्र में एक महिला का शव मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस को 28 मार्च को टेलीफोन पर सूचना मिली कि 83 एलएनपी रोही में एलएनपी माइनर में एक चादर में बंधा अज्ञात महिला का पानी में बहकर आया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला। मृतका ने नीले रंग की लाइनदार कुर्ता और सफेद रंग की सलवार पहनी हुई थी। पुलिस के अनुसार महिला की पहचान के लिए एक महत्वपूर्ण सुराग है। उसके दाहिने हाथ के अंगूठे और उंगली के बीच एक टैटू बना हुआ है।
महिला का कद लगभग 5 फुट है। उसका रंग सांवला और शरीर मध्यम बनावट का है। पुलिस ने सभी थानों को महिला का हुलिया भेजा है। किसी भी गुमशुदगी या दर्ज प्रकरण से मेल खाने पर घुमड़वाली थाने को सूचित करने को कहा गया है। घमुड़वाली थानाप्रभारी पृथ्वीराज ने बताया की पुलिस ने महिला के शव का डीएनए सैंपल और पोस्टमॉर्टम करवाकर अंतिम संस्कार करवा दिया।
थानाप्रभारी ने बताया की शव इतना सड़ा गला स्थिति में था की उसको रख पाना मुश्किल था। सभी थानों में शव की फोटो भिजवाई गई है ताकि पहचान करवाई जा सके।
एसएचओ ने बताया की महिला को एक रस्सी के सहारे बांधा हुआ था और एक पत्थर भी साथ ने था ताकि शव पानी के ऊपर नहीं आए। महिला की हत्या करके के इरादे से शव को नहर में फैंकना प्रथम दृष्टया सामने आया है। महिला को चादर से भी बांध कर लपेटा हुआ था।

Join Whatsapp 26