Gold Silver

तीन साल की बच्ची व उसकी मां का नहर में मिला शव

खुलासा न्यूज बीकानेर। इंदिरा गांधी की मुख्य नहर की आरडी 487 में सोमवार को तीन साल की बच्ची व उसकी मां का शव मिला। पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी में रखवाकर महिला के पीहर में सूचना कराई है। महिला ने खुदकुशी की है या ये हादसा है, पुलिस इसकी जांच में जुटी है। एसएचओ रतनलाल ने बताया कि हरिराम नायक पत्नी विद्या देवी (25) व बेटी स्नेहा के साथ चक 4 डीएलएम में रहता था। रविवार को पति-पत्नी ने खेत में साथ काम किया। शाम होने पर पति ट्रैक्टर पर काम करने के लिए चला गया। उसके बाद विद्या अपनी बेटी को लेकर खेत से निकल गई। पति वापस आया तो घर में पत्नी व बच्ची को नहीं पाकर उसे ढूंढऩे निकला। पूरी रात उसे ढूंढा लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार सुबह मुख्य नहर के पटड़े पर विद्या की चप्पल व ओढऩा नजर आया। हरिराम और ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। दोपहर दो बजे नहर से बच्ची का शव बरामद हो गया। उससे 100 मीटर की दूरी पर शाम साढ़े छह बजे महिला का शव भी मिल गया। हरिराम के भाई के साथ विद्या की बहन की शादी हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीहर पक्ष को सूचना दे दी। एसएचओ ने बताया कि मंगलवार को पीहर पक्ष के आने के बाद तस्वीर और साफ होगी।

Join Whatsapp 26