
शहर के इस इलाके में नवजात का का शव मिला, जानवर ने नोचा




शहर के इस इलाके में नवजात का का शव मिला, जानवर नोच रहे थे
बीकानेर। बीकानेर के नाल थाना क्षेत्र स्थित करमीसर में कब्रिस्तान के पास नवजात बच्चे का शव मिला है। सूचना मिलने पर नाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।नाल थाना एसएचओ विकास विश्नोई ने बताया कि करमीसर स्थित कब्रिस्तान के पास सडक़ किनारे अद्र्ध विकसित नवजात का शव मिला है। इसकी उम्र लगभग 6-7 महीने बताई जा रही है। शव मिट्टी से सना हुआ था और जानवर नोच रहे थे।पुलिस ने नवजात के शव को पीबीएम अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि कब्रिस्तान से किसी जानवर ने शव को बाहर निकालकर सडक़ किनारे छोड़ दिया होगा। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है।



