गायब खलासी का शव नहर में मिला






महाजन. सड़क हादसे के बाद से गायब हुए खलासी का शव रविवार को नहर में तैरता हुआ मिला। सूचना पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंची । जानकारी के अनुसार 26 फरवरी को जैतपुर के पास ट्रेलर व इनोवा में टक्कर हुई थी ।हादसे में चार बरातियों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद ट्रेलर चालक व खलासी मौके से गायब हो गए। जिसमे खलासी का शव आज दोपहर को मलकीसर पम्पिंग स्टेशन पर तैरता हुआ मिला । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नहर से बाहर निकलवाया । शव को लूनकरनसर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ट्रेलर खलासी के आत्महत्या के कारण का पता कर रही है।


