
नहर में गिरे मजदूर का तीन दिन बाद मिला शव





खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में चार दिन पूर्व नहर में गिरे मजदूर का शव सोमवार को मिल गया। जिसका मंगलवार को पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चार दिन पूर्व छत्तरगढ़ के खारबारा गांव के पास आरडी 415 के पास एक मजदूर झारंखड निवासी रामप्रवेश पहाडिय़ा नहाने के लिए नहर में उतरा था, पानी का बहाव तेज होने के कारण पानी के साथ आगे बह गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की मदद से तलाश शुरू की। तीन दिन लगातार तलाश करने के बाद आरडी 487 के पास नहर में शव मिला। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। जानकारी के अनुसार मृतक यहां सड़क बनाने में मजदूरी का काम करता था।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



