
20 साल के युवक का शव फंदे से झूलता मिला, पुलिस पर मढ़ रहे हैं आरोप







नागौर शहर के पास के गांव बाराणी में शनिवार को 20 साल के युवक का शव फंदे से झूलता मिला। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस ने बाराणी गांव पहुंची और शव को जेएलएन अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। मृतक चैनाराम जाट के भाई का इंतजार किया जा रहा है।
मृतक के अन्य परिजन अब पुलिस पर ही आरोप मढ़ रहे हैं। रिश्तेदार का कहना है कि उसे शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने मारपीट के एक मामले में गवाह के रुप में बुलाया था, लेकिन उसको पुलिस ने प्रताड़ित किया। जिस पर उसने घर पहुंचकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसको इतना डराया कि उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर, कोतवाली सीआई हनुमान सिंह का कहना है कि चैनाराम को पूछताछ के लिए शुक्रवार को बुलाया था, लेकिन उसके बाद उसे छोड़ दिया गया था।
रिश्तेदार अब पुलिस द्वारा पूछताछ के बहाने उसे प्रताड़ित और परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं। ऐसे में शव को उठाने से इनकार किया जा रहा है। मामले की जांच कर रहे सदर थाने के चैनाराम ने बताया कि शुक्रवार रात को सूचना मिली कि बाराणी निवासी चैनाराम पुत्र गुमानाराम जाट ने फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक का भाई कोल्हापुर, महाराष्ट्र रहता है। उसके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव मॉर्च्यूरी में ही रखा है।


