Gold Silver

शहर के इस थाना क्षेत्र में घर में मिले पति, पत्नी और बेटी के शव, पुलिस प्रशासन मौके पर

बीकानेर। शहर के व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों के शव मिले है। प्रथमदृष्टया सामूहिक आत्महत्या का मामला लग रहा है, फिलहाल पुलिस मौके पर है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। एसपी कावेंद्र सिंह सागर से मिली जानकारी के अनुसार घटना वल्लभ गार्डन की है। जहां एक घर में तीन शव मिले है। जिसमें पति, पत्नी और बेटी का शव है। मृतक व्यक्ति का नाम नितिन बताया जा रहा है, जिसकी पत्नी और बेटी का शव भी घर पड़ा मिला है। सूचना मिलने पर व्यास कॉलोनी थाना पुलिस सहित एसपी कावेंद्र सिंह सागर, एडीशनल एसपी व सीओ तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और जांच पड़ताल कर रहे हैं। मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। एसपी ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Join Whatsapp 26