Gold Silver

लोहार समाज के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

खुलासा न्यूज बीकानेर। पीबीएम ब्लड बैंक में नागौरी लोहार समाज सेवा समिति के कार्यकर्ता अपना रक्तदान देने पहुंचे 30 अगस्त 2020 को समिति द्वारा हजरत ईमाम हसन हुसैन के शहादत दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन पीबीएम रक्तदान परिसर में हुआ था जिसमें समय के अभाव की वजह से समिति के कई नौजवान साथी अपना रक्तदान करने से वंचित रह गए थे अब वह समिति के निर्णय द्वारा 8 रक्तदाताओं ने जरूरतमंदों को अपना रक्तदान किया हैं आज मोहम्मद इमरान,मोहम्मद नदीम,मोहम्मद साबिर,ने अपना रक्तदान किया इनके लिए समाज व समिति के मोहम्मद हुसैन नागौरी, मोहम्मद इकबाल नागौरी, जाकिर हुसैन नागौरी ,इकरामुद्दीन नागौरी ,मोहम्मद यूसुफ नागोरी (नेताजी),मोहम्मद अतीक, जाकिर पहलवान , रियाज, शहजाद नागौरी,इरशाद नागौरी, मास्टर मोहम्मद इकबाल,हाजी मोहम्मद अली,महबूब सेठ, हाजी यूनुस, हाजी मोहम्मद रफीक, बुंदू काका ,मोहम्मद इस्माइल ,मोहम्मद कुर्बान व नागौरी लोहार समाज के बुजुर्गों ने इस पुनीत कार्य के लिए रक्त वीरों की प्रशंसा की समिति अध्यक्ष जाकिर हुसैन नागौरी ने कहा वर्तमान दौर में कोविड-19 भीषण महामारी में हमारे समाज की तरफ से रक्त वीरों द्वारा यह सेवा जारी रहेगी व पीबीएम हॉस्पिटल ब्लड बैंक प्रशासन द्वारा भी रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया ।

Join Whatsapp 26