Gold Silver

संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार के जन्मदिवस को बीकानेर में दिलीप पुरी के नेतृत्व में बनाया खास, रुद्राभिषेक व वहन कर गायों को खिलाया हरा चारा-गुड़

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक और भारत तिब्बत सहयोग मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार के जन्म दिवस को मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल के दिशानिर्देशानुसार में बीकानेर की राष्ट्रीय पदाधिका सुधा आचार्य और बीकानेर के जिलाध्यक्ष सुनील बांठिया के सानिध्य में उपाध्यक्ष दिलीप पुरी के नेतृत्व में सद्भावना दिवस के रूप में संस्कृति और प्रकृति को समर्पित करते हुए धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर दिलीप पुरी के नेतृत्व में सर्वप्रथम शिव मंदिर में रुद्राभिषेक और हवन करवाया गया। जिसमें स्थानीय निवासियों ने हर्षोल्लाष के साथ भाग लिया। इस अवसर पर दिलीप पुरी की टीम ने गौशाला में लगभग
350 गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाकर अपनी सद्भावना प्रकट की। सभी आगंतुकों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर समस्त कार्यक्रम में दिलीप पुरी की टीम के एवं सहयोगी मनोज सारस्वत पूनरासर, डॉ नरेश गोयल, मुकेश बन, निरंजन गिरी, किशन पाणेचा, धनपत मारू, पूनम सिंह, कमल, राकेश सियाग, पुखराज नायक, पूजा उपाध्याय, देवेंद्र पुरी, हरविंद्र पुरी, शिव पुरी एवं अन्य बहुत गणमान्य नागरिकों ने विशेष सहयोग प्रदान किया। साथ ही पूरे कार्यक्रम में बीकानेर महिला विभाग की जिलाध्यक्ष प्रोमिला गौतम, भगवती स्वामी, मधु शर्मा, भारती अरोड़ा, राधा खत्री, सरस्वती बिश्नोई एवं अन्य महिलाओं के साथ उपस्थित रही।

Join Whatsapp 26