
नमाज पढऩे जा रहे दो युवकों की बाइकें आमने सामने भिड़ी, दोनों घायल






नमाज पढऩे जा रहे दो युवकों की बाइकें आमने सामने भिड़ी, दोनों घायल
बीकानेर। जिले के खाजूवाला क्षेत्र में दन्तौर सङक मार्ग सियासर चौगान के पास हुआ हादसा, तेज गति से आ रही दो बाइक की हुई टक्कर, हादसे में सियासर चौगान निवासी नजमुल हक व अशरफ अली समेत 3 घायल, घायलों को खाजूवाला स्ष्ठ॥ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद किया बीकानेर रेफर, खाजूवाला से ईद उल फितर की नमाज अदा कर जा रहे थे गांव सियासर, इसी दौरान सामने से आ रही बाइक से हुई भिड़ंत, हनुमानगढ़ के सुरेशिया निवासी राजेन्द्र प्रजापत हुए घायल, हादसे की सुचना पर पुलिस टीम पहुंचीं अस्पताल। घायलों की जानकारी ली।


