Gold Silver

राजस्थान में तेल की सबसे बड़ी चोरी, दो साल में करोड़ो का ऑयल बेचा

दौसा. क्रुड ऑयल की पाइपलाइन से चोरी के मामले अक्सर सामने आते हैं। विशेषकर जयपुर और मथुरा के बीच में बीते कुछ साल में चोरी की ऐसी कई वारदात रिपोर्ट हुई हैं। इसमें चौंकाने वाली बात यह है सरकारी तेल कंपनियों को करोड़ों का चूना लगने के बाद भी ऐसे मामलों को रोकने के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठाए गए हैं।

ऐसा ही नया केस अब दौसा जिले में आया है। यहां हाईटेक तरीके से आईओसी की पाइपलाइन से कु्रड ऑयल चोरी किया जा रहा था। मामला तब खुला जब चोरों की चूक से आग लग गई और दस घंटे तक भी उस पर काबू नहीं पाया जा सक। इसके बाद पुलिस ने जब जांच की तो सभी के होश उड़ गए।

पुलिस ने बताया कि जिले के महवा थाना क्षेत्र में थर्माकोल फैक्ट्री की आड़ में क्रुड ऑयल चोरी किया जा रहा था। यह काम पिछले करीब 2 साल से बेखौफ चल रहा था। गोदाम में आगजनी की घटना के बाद आईओसी की तरफ से महुवा पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई है।

चौंकाने वाली बात ये है कि क्रुड चुराने के लिए खोदी गई सुरंग से महज 200 मीटर की दूरी पर ही महुआ थाना की बालाहेड़ी चौकी हैए लेकिन किसी को इसकी भनक नहीं लगी। आईओसी की यह पाइपलाइन गुजरात से मथुरा जा रही है। वहां क्रुड ऑयल रिफाइन होता है जहां से टैंकरों के जरिए पेट्रोल पंपों तक पहुंचाया जाता है।

Join Whatsapp 26