संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल बना चोरों का अड्डा, आए दिन हो रही मोटरसाइकिल चोरी, देखें वीडियों... - Khulasa Online संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल बना चोरों का अड्डा, आए दिन हो रही मोटरसाइकिल चोरी, देखें वीडियों... - Khulasa Online

संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल बना चोरों का अड्डा, आए दिन हो रही मोटरसाइकिल चोरी, देखें वीडियों…

दिनेश जोशी की रिपोर्ट

बीकानेर. संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल पीबीएम अब चोरों का अड्डा बन चुका है। पिछले तीन माह से जब से यहां पार्किंग नि:शुल्क की गई है तब से चोरों के हौंसले बुलंद हो गए और चोरी की वारदात बढ़ने लगी है। पिछले तीन माह में करीब 30 से अधिक गाड़ियां चोरी हो चुकी है। कई तो रिपोर्ट भी लिखवा चुके है, लेकिन कई बिना रिपोर्ट स्वयं गाड़ी ढृंढने में लगे हुए है। इससे आमजन काफी परेशान हो गए। एक तरफ आमजन अपने मरीजों के इलाज से परेशान होकर आता है और ऊपर से गाड़ी चोरी हो जाती है तो ऐसे में लोग आर्थिक व मानसिक रूप से भी परेशान हो जाते है। सुरक्षा गार्ड लगने होने के बावजूद भी यहां जिस तरह से गाड़ियां रोज चोरी हो रही है, सुरक्षा गार्डो पर भी सवालियां निशान है। किसी भी पार्किंग पर सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं है, पार्किंग से कुछ दूरी पर गार्ड अपने मस्ती में घूमते हुए नजर आते है। जिससे चोरों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे है। अधिकतर चोरियां शाम व रात के समय हो रही है। इस समय गार्ड कम ही तैनात रहते है और अस्पताल में आवाजाही भी कम होने लग जाती है। आखिर में पीबीएम प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। कई बार पीबीएम प्रशासन को आमजन ने शिकायत भी कर दी है, लेकिन पीबीएम प्रशासन की आंखे खुल ही नहीं रही है। इस अस्पताल में संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर लगातार औचक निरीक्षण करते है और कई बार अस्पताल में खामियों पर नाराजगी भी जाहिर कर चुके है, लेकिन पीबीएम प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। ऐसे में अब संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर स्वयं को ही इस अस्पताल की मॉनिटरिंग के लिए एक बड़ा कदम उठाना पड़ेंगा। जानकारों के अनुसार पीबीएम में चोरी होने के पीछे रात को पीबीएम परिसर में लाईटें बंद रहती है और इस मौके का चोर फायदा उठाकर गाड़ियों को चोरी कर ले जाते है। वहीं कई बार परिसर के अंदर मरीजों के रिश्तेदारों के मोबाइल चोरी की घटनाएं भी सामने आई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26