
संभाग की सबसे बड़ी अस्पताल बनी झगड़े का अखाड़ा, छात्र नेता पारीक के साथ नर्सिग स्टाफ ने किया दुव्र्यहार, अभद्र भाषा का किया प्रयोग, देखे वीडियों







संभाग की सबसे बड़ी अस्पताल बनी झगड़े का अखाड़ा, छात्र नेता पारीक के साथ नर्सिग स्टाफ ने किया दुव्र्यहार, अभद्र भाषा का किया प्रयोग, देखे वीडियों
बीकानेर। संभाग की सबसे बड़ी अस्पताल पीबीएम जहां हजारों मरीज दिनरात आते है लेकिन वहां के स्टाफ के व्यवहार को लेकर आये दिन झगड़ा फसाद होते रहते है। जिससे संभाग के अस्पताल की गरीमा को ठेस पहुंच रही है। कुछ दिन पहले आये मेडिकल शिक्षा के शासन सचिव अबरीश कुमार ने पीबीएम अधीक्षक व मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य की जमकर खिंचाई की इसके बाद मेडिकल कॉले ज के प्राचार्य अलर्ट मोड पर आये और दो दिन में कई बड़े निर्दश दी लेकिन अभी भी वार्ड व आपताकालीन में तैनात स्टाफ के व्यवहार को कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। इसी क्रम में रविवार को छात्र नेता लक्ष्मी पारीक पीबीएम अस्पताल गई हुई थी और उन्होंने नर्सिग स्टाफ से बेड की मांग की मरीज के लिए इस बात को लेकर नर्सिग स्टाफ ने छात्र नेता लक्ष्मी पारीक के साथ बदसुलुकी की व साथ दुव्र्यवहार किया एवं अभद्र भाषा का प्रयोग किया । इस पर पारीक ने जमकर विरोध जताया
लक्ष्मी पारीक का इस पर कहना है कि वो जिस भी कार्यक्षेत्र में कार्यकृत है तो उनका ये दायित्व बनता है कि मरीजों एवं उनके साथियों के साथ अच्छे से पेश आए उनका ये दायित्व बनता है एक तो मरीज शारीरिक कष्ट भोग रहा है उसके साथ मानसिक कष्ट भी भोगना पड़ता है लक्ष्मी पारीक ने रोष जताया कि कोई अपना दायित्व सही से नहीं निभा पा रहे है तो उनको उस पोस्ट में रहना का हक ही नहीं बनाता उनकी सरकार से मांग है या तो ये नर्सिंग स्टाफ का तबादला हो या ये अपने व्यवहार में नमी पेश करे इसके अलावा अस्पताल में मरीजों के लिए उपयुक्त साधन उपलब्ध कराया जाए ताकि उनको किसी परेशानी का सामना कर करना पड़े


