Gold Silver

Bikaner संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल खुद ही बीमार, बड़े फिजिशियन घर पर मरीज देखने में व्यस्त, DC डॉ. नीरज से बढ़ी उम्मीदें, करेंगे इलाज

– संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर आमजन को आश्‍वासन तो ढेर सारे मिलते रहे है , लेकिन कोई भी आश्‍वासन अभी तक अमल में नहीं आ सके। ऐसा ही एक आश्‍वासन स्‍वास्‍थ्‍य सेवा से जुड़ा है। हर रोज़ हज़ारों मरीज़ों का इलाज करने वाली पीबीएम अस्पताल खुद बीमार है ।
राजनीतिक दल भी दिलचश्पी नहीं दिखाते। ज़िले से चार मंत्री है, कभी भी पीबीएम अस्पताल का मौक़ा मुआयना नहीं किया और ना कभी हक़ीक़त जानने का प्रयास किया । इतना ही नहीं विपक्षी पार्टी के नेता भी कभी आवाज़ नहीं उठाते है । सेहत के सवाल पर जवाब आज भी उलझे हैं। अस्पताल में न पूरी दवाइयां उपलब्ध है और न ही सभी जांच की सुविधाएं। बड़े फिजिशियन घर पर मरीज देखने में व्यस्त है , रेज़िडेंटस डॉक्टर व्यवस्था संभाल रहे है , बड़े फिजिशियन के कहे अनुसार मरीज़ों को बाहर निजी लैबों में भेजा जा रहा है, यहाँ प्राइवेट लैबों में महंगे दाम पर जांच करा बाहर से दवा ख़रीदने को मजबूर हैं। इस कारण मरीज भगवान भरोसे हैं । अस्पताल में जो मरीज गंभीर होता है उसे रेफर किया जाता है तो यहाँ भी डॉक्टर दलाल से संपर्क कराता है । ये खेल हर कोई जानता है , लेकिन कोई कुछ नहीं बोलता है । दलाल की बात की जाए तो इस व्यवस्था का हिस्सा है । कोरोना काल के दौरान एक मुख्य दलाल को पकड़ा भी गया था , आज उसी दलाल के नेतृत्व में फिर से खेल चल रहा है । इस खेल पर पीबीएम प्रशासन पूरी तरह मौन है , नेता दिलचश्पी नहीं दिखा रहे , मरीज़ आख़िर अपना किसे दुखड़ा सुनाए ।
बीकानेर संभाग की बात की जाए तो इन दिनो डी॰सी॰ डॉक्टर नीरज के पवन काफ़ी एक्टिव है , ऐसे काम किए है , जो आज तक कोई अफ़सर ना कर सका । ऐसे में पीबीएम अस्पताल का इलाज भी डीसी डॉक्टर नीरज के पवन ही करेंगे , ऐसी उम्मीदें बीकानेर वासियों को है ।

Join Whatsapp 26