शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश इन कक्षाओं की तीसरे साल भी नहीं होगी वार्षिक परीक्षा - Khulasa Online

शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश इन कक्षाओं की तीसरे साल भी नहीं होगी वार्षिक परीक्षा

जयपुर। कोरोना वायरस के चलते दो साल से बिना वार्षिक परीक्षा दिए क्रमोन्नत हो रहे कक्षा एक से 4 तक के बालकों की इस बार भी वार्षिक परीक्षा नहीं होगी। आकलन के आधार पर ही उनका प्रमोशन किया जाएगा। साथ ही कक्षा 6 व 7 के विद्यार्थियों की परीक्षाएं स्कूल स्तर पर होंगी, जबकि 9 व 11 के विद्यार्थियों को जिला समान परीक्षा योजना के अंतर्गत प्रश्न पत्र दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि वर्ष 2019-20 व 20-21 में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए वार्षिक परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई थी। बालकों को अगली कक्षा में क्रमोन्नत किया गया था, लेकिन इस बार कोरोना केस में कमी के बाद शिक्षा विभाग ने परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय किया। इसके चलते कक्षा 5 वह 8 की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर डाइट तथा 10 व 12 की परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की और से आयोजित होगी। साथ ही विभाग ने स्थानीय परीक्षाओं के लिए भी कार्यक्रम जारी किया है। इनमें कक्षा 1 से 4 तक इस बार भी परीक्षाएं आयोजित नहीं करने का निर्णय लेकर इन्हें आकलन के आधार पर ही प्रमोशन के निर्देश दिए हैं।
पोर्टफोलियो व शिक्षकों के आंकलन के आधार पर होगा मूल्यांकन
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक कानाराम ने जारी किए आदेश में बताया कि वर्ष 2021- 22 के लिए कक्षा 1 से 4 में पढऩे वाले विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा का आयोजन नहीं होगा। इन विद्यार्थियों का सतत एवं व्यापक मूल्यांकन प्रक्रिया अंतर्गत पोर्टफोलियो के अनुरूप तथा शिक्षकों के किए आकलन के आधार पर प्रमोशन होगा। आवश्यकता अनुसार पेन एंड पेपर टेस्ट लिया जा सकता है।
कक्षा 6 व 7 के स्कूल में बनेंगे पेपर
साथ ही विभागीय आदेश में कक्षा 6 व 7 की वार्षिक परीक्षा स्कूल स्तर पर ही कराने का निर्णय किया है। इसमें वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र का निर्माण स्कूल स्तर पर ही होगा।
9 व 11 के लिए जिला समान परीक्षा योजना के माध्यम से बनेंगे पेपर
विभागीय आदेश के अनुसार कक्षा 9 व 11 के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा का आयोजन 28 अप्रैल से 11 मई के बीच जिला समान परीक्षा योजना के माध्यम से जिला स्तर पर ही किया जाएगा। जिला परीक्षा संयोजकों द्वारा प्रश्न पत्र का निर्माण मुद्रण एवं वितरण किया जाएगा।
कक्षा 1 से 4 तक आकलन के आधार पर होगी क्रमोन्नति
बीएन जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के प्रधानाचार्य व नोडल प्रभारी प्रभुदयाल गुर्जर ने बताया कि इस बार कक्षा 1 से 4 तक की परीक्षाएं आयोजित नहीं करने के निर्देश मिले हैं। इन कक्षाओं में पोर्टफोलियो के अनुसार आकलन होगा। कक्षा 6 व 7 की परीक्षाएं स्कूल स्तर पर होगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26