
इस तारीख से शुरू होगा T20 वर्ल्ड कप 2026 का घमासान! अहमदाबाद में खेला जा सकता है खिताबी मुकाबला





इस तारीख से शुरू होगा T20 वर्ल्ड कप 2026 का घमासान! अहमदाबाद में खेला जा सकता है खिताबी मुकाबला
खुलासा न्यूज़। क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज़ 7 फरवरी से होगा और फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे।
खास बात यह है कि फाइनल मुकाबले का वेन्यू पाकिस्तान की स्थिति पर निर्भर करेगा। अगर पाकिस्तान फाइनल तक पहुंचता है, तो खिताबी भिड़ंत श्रीलंका के कोलंबो में होगी। वहीं, अगर पाकिस्तान फाइनल से पहले बाहर हो जाता है, तो अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम फाइनल का गवाह बनेगा। पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा।
इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-8 में पहुंचेंगी और फिर सेमीफाइनल के बाद खिताबी जंग होगी। इटली ने पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया है।
भारत कम से कम 5 वेन्यू और श्रीलंका 2 वेन्यू पर मैचों की मेजबानी करेंगे। टीम इंडिया इस बार अपने खिताब को डिफेंड करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। भारत ने 2024 में साउथ अफ्रीका को हराकर अजेय रहते हुए वर्ल्ड कप जीता था।


