Gold Silver

बीकानेर के व्यापारियों में दहशत का माहौल, पुलिस अब तक बेसुराग

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर छत्तरगढ़ कस्बे में एक ज्वैलरी शोरूम से एक शातिर बदमाश आभूषण दिखाने का कहकर 15 ग्राम सोने के आभूषण लेकर फरार हो गया । परेशान ज्वैलर बुलाकी राम ने पुलिस में मामला दर्ज करवाने के लिए प्राथमिक रिपोर्ट दी । छत्तरगढ़ कस्बे के बाजार में शनिवार को मास्क पहनकर एक युवक उम्र तकरीबन 25 से 28 वर्ष आया तथा गले की चैन दिखाने को कहा जब ज्वैलर बुलाकी सोनी उसे सोने की चैन दिखा रहे थे तभी उसने 3 गले की चैन जो करीब 15 ग्राम सोने की थीं , पार कर लीं और दुकान से निकल गया । उसके जाने के बाद जब वहा पर 3 चैन कम मिलीं तो ज्वैलर का माथा ठनका उसने बाहर इधर उधर देखा तो वह युवक कहीं नहीं दिखा इस पर उसने तत्काल सूचना पड़ोसियों व पुलिस को घटना की सूचना दी पुलिस भी मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे खंगाले और फोटोज निकाले तो पता चला कि ये शातिर युवक दो थे एक मोटर साइकिल लिए दूर खड़ा था दूसरा दुकान के अंदर दुकानदार से बातचीत करते हुवे आभूषण चुरा के जल्दी से मोटरसाइकिल से निकल गये । पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपियों के सीसीटीवी आधार पर खोजबीन शुरू की । रविवार तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है ऐसी घटना पिछले दिनों श्री डूंगरगढ़ में भी हुई थी जिसमें अंगूठियां की पूरी डब्बी दो जनों ने पार कर ली और मोटरसाइकिल से भाग खड़े हुए बीकानेर में सर्राफा बाजार में भी पिछले 8 नवंबर को ऐसी घटना हुई जिसमें वालियो की डब्बी पार हो गई उसका भी अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। आए दिन ऐसी घटना होने से सर्राफा व्यापारियों में काफी दहशत का माहौल है।

Join Whatsapp 26