
नारेबाजी से गर्म हुआ माहौल, समझाईश पर शांत हुआ मामला





खुलासा न्यूज बीकानेर। शाम को छ: बजे मतदान समाप्त होने के बाद बीकानेर में दो प्रत्याशियों के समर्थक आमने-सामने हो गए। इस दौरान दूसरे पक्ष के समर्थक भाजपा प्रत्याशी जेठानंद के सामने ही अपने प्रत्याशी बी.डी.कल्ला के पक्ष में नारेबाजी शुरू कर दी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब चल रहा है। शहर के अंदरूनी क्षेत्र में का बताया जा रहा है। जहां पर मतदान समाप्त होने के समय भाजपा प्रत्याशी जेठानंद वहां पहुंचे थे। इसी दौरान कल्ला समर्थकों ने बी.डी.कल्ला के पक्ष में जमकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। एकबारगी माहौला गर्मागर्मी का हो गया। जिसके बाद दोनों ही और से समझाईश की गई तब जाकर मामला शांत हुआ।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |