[t4b-ticker]

सेना ने युवक को संदिग्ध समझकर पीटा, सिर व कान से खून तक बहा

सेना ने युवक को संदिग्ध समझकर पीटा, सिर व कान से खून तक बहा
बीकानेर। बीकानेर में सेना के जवानों ने एक किसान की पिटाई कर दी। किसान का फायरिंग रेंज के पास ही खेत है। रात को वहां से गुजरते समय सेना के जवानों को किसान संदिग्ध लगा, जिसके बाद उसकी पिटाई कर दी। पीडि़त किसान ने महाजन पुलिस थाने में परिवाद(शिकायत) भी दी है।
किसान राजाराम ने बताया कि उसके साथ सेना के जवानों ने मारपीट की। राजाराम गुरुवार की रात अपने खेत को संभालने गया था। इस दौरान उसके साथ एक साथी भी था।
आरोप है कि इसी दौरान सेना के जवानों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी। राजाराम के साथ चल रहा एक अन्य युवक तो वहां से भाग गया, लेकिन राजाराम को जवानों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी।
पीडि़त का कहना है कि 10 से 15 जवानों ने उसकी पिटाई की। इससे उसके सिर में चोट आई और कान के पास खून बहने लगा।
शुक्रवार सुबह उसने इस बारे में महाजन पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। आरोप है कि सैनिकों के खिलाफ महाजन थाने में दिए परिवाद में कई गंभीर आरोप लगाए हैं। बाद में किसान को बीकानेर भेज दिया गया, जहां उसका मेडिकल मुआयना करवाया गया है।
मामले में महाजन थानाधिकारी भजनलाल ने किसी भी तरह का परिवाद मिलने से इनकार किया है। हालांकि एएसपी ग्रामीण बनवारी ने बताया कि परिवाद मिला है और मामले की जांच की जा रही है।
मामले की सूचना महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के अधिकारियों को भी दी गई है।

Join Whatsapp