अपनी ही राशि के लिये चक्करघरी बने है आवेदक

अपनी ही राशि के लिये चक्करघरी बने है आवेदक

बीकानेर। मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अन्तर्गत प दीनदयाल आवासीय योजना में मकान की आस लगाएं बैठे कई आवेदकों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। एक ओर ऐसे आवेदकों को न तो आवास मिला और न ही उन्हें जमा धरोहर राशि। पिछले नौ माह से ऐसे आवेदक अपनी जमा पूंजी को वापस लेने के लिये न्यास परिसर के चक्कर काट रहे है। जिसको लेकर ऑल इंडिया क्राइम रिफॉर्म ऑर्गेनाईजेशन के रविन्द्र सारस्वत ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के लोगों के जमा किये गये रूपयों को ब्यास सहित वापिस दिलाने की मांग की।
गौरतलब रहे कि मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत पंडित दीनदयाल आवासीय योजना में 1064 फ्लैट्स के लिए लॉटरी छह अक्टूबर को रविंद्र रंगमंच पर लॉटरी निकाली गई। इन फ्लैट्स के लिए यूआईटी के पास तीन हजार से अधिक आवेदन आए हैं। इनमें ईडब्ल्यूएस के 512 और एलआईजी के 552 फ्लैट्स हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |