Gold Silver

बुजुर्गों के लिए बढ़ सकती है सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि

दिल्ली। सरकार द्वारा 1 फरवरी को बजट प्रस्तुतीकरण प्रस्तावित है। इस बजट में आम नागरिकों और वर्ग विशेष के लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद जगी हुई है। इसके अलावा देश में 14 करोड़ आबादी वाले बुजुर्ग वर्ग के लोगों को भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ने की काफी उम्मीद है। क्योंकि पेंशन बढ़ाने की पुरजोर मांग बुजुर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रहे अनेक संगठनों ने सरकार से की है।
ऐसे संगठनों ने  बजट में सामाजिक पेंशन को बढ़ाकर तीन हजार करने और अन्य सुविधाएं देने की उम्मीदें लगाई हैं।
ऐसी है मांगें
आय, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और वृद्धावस्था देखभाल के क्षेत्रों से लेकर बुजुर्गों के लिए कौशल प्रशिक्षण
 वृद्ध लोगों के लिए उपकरण केंद्र स्थापित करने पर जोर
 बुजुर्गों के लिए एक सक्षम वातावरण बनाना,
 बुजुर्गों द्वारा उपयोग किए जाने वाले उत्पादों जैसे वयस्क डायपर, दवाएं और स्वास्थ्य उपकरण जैसे व्हीलचेयर, वॉकर आदि पर जीएसटी छूट प्रदान करना
इनका कहना है
हेल्पएज इंडिया के सीईओ रोहित प्रसाद ने कहा, नेशनल प्रोग्राम फॉर हेल्थ केयर ऑफ एल्डरली (एनपीएचसीई) के लिए समर्पित फंड के साथ त्वरित कार्यान्वयन व्यापक जेरियाट्रिक देखभाल लाने के लिए आवश्यक एक और महत्वपूर्ण कदम है.
एजवेल फाउंडेशन के संस्थापक-अध्यक्ष हिमांशु रथ ने कहा, आज बुजुर्ग व्यक्तियों को विभिन्न प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. बुजुर्गों के अनुकूल बजटीय प्रावधान करना निश्चित रूप से बढ़ती आबादी के कल्याण और कल्याण को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
Join Whatsapp 26