
बीकानेर: इस विश्वविद्यालय के कुलपति पर लगे आरोपों की होगी जांच, इस दिन आएगी कमेटी






बीकानेर: इस विश्वविद्यालय के कुलपति पर लगे आरोपों की होगी जांच, इस दिन आएगी कमेटी
बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो.अरुण कुमार के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने संभागीय आयुक्त जोधपुर की अध्यक्षता में हाईपावर कमेटी गठित की है। कुलपति के खिलाफ की गई शिकायतों पर बिंदुवार जांच के संबंध में गठित यह कमेटी सोमवार को बीकानेर पहुंचेगी। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अरुण कुमार पर एसोसिएट प्रोफेसर भर्ती में घोटाला और रिटायर्ड प्रोफेसर को डीडीओ पावर देने जैसी शिकायतें हैं। आरोप है कि कुलपति ने एसोसिएट प्रोफेसर भर्ती में धांधली के साथ – साथ कई वित्तीय अनियमितताएं भी की हैं। इन्हीं मुद्दोे पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से कुलपति के खिलाफ शिकायतों की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर पिछले महीने 23 दिन तक विश्वविद्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना भी दिया गया था। मामला राज भवन तक पहुंचने के बाद कुलपति के खिलाफ कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर और कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर से संबंधित शिकायतों की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। राज्यपाल की ओर से गठित जांच कमेटी में संभागीय आयुक्त जोधपुर के अलावा अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जोधपुर सहित पांच सदस्य शामिल हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति सचिवालय के सभागार में शिकायतकर्ताओं का पक्ष भी सुना जाएगा और दस्तावेजों की जांच होगी।


