बीकानेर। कृषि विभाग ने किसानों से किया स्थानीय उर्वरकों के उपयोग का आग्रह, बताया एसएसपी और एनपीके के फायदे

बीकानेर। कृषि विभाग ने किसानों से किया स्थानीय उर्वरकों के उपयोग का आग्रह, बताया एसएसपी और एनपीके के फायदे

बीकानेर। कृषि विभाग ने किसानों से किया स्थानीय उर्वरकों के उपयोग का आग्रह, बताया एसएसपी और एनपीके के फायदे

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। संयुक्त निदेशक (कृषि) मदनलाल ने जानकारी दी कि एसएसपी (सिंगल सुपर फॉस्फेट) एक फॉस्फोरस युक्त उर्वरक है, जिसमें 16 प्रतिशत फॉस्फोरस और 11 प्रतिशत सल्फर पाया जाता है। उन्होंने बताया कि एसएसपी में उपलब्ध सल्फर के कारण यह उर्वरक तिलहन एवं दलहन फसलों के लिए अन्य उर्वरकों की तुलना में अधिक लाभदायक सिद्ध होता है।

मदनलाल ने कहा कि एसएसपी का उत्पादन राज्य में ही होने से यह आसानी से उपलब्ध और किफायती है। उन्होंने बताया कि एक बैग डीएपी की कीमत में तीन बैग एसएसपी खरीदे जा सकते हैं, और इन तीन बैगों से मिलने वाले पोषक तत्वों का मूल्य लगभग 1900 रुपए होता है, जो एक बैग डीएपी से मिलने वाले पोषक तत्वों (1350 रुपए) से कहीं अधिक है। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि एसएसपी के साथ यूरिया का प्रयोग करके बुवाई के समय नाइट्रोजन, फॉस्फोरस एवं सल्फर की पूर्ति कम लागत में की जा सकती है।

वहीं, सहायक निदेशक (कृषि उद्यानिकी) मुकेश गहलोत ने कहा कि एनपीके ग्रेड्स उर्वरकों के उपयोग से फसलों को संतुलित पोषण मिलता है। इनमें नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटाश जैसे मुख्य पोषक तत्व संतुलित मात्रा में होते हैं। उन्होंने किसानों को सुझाव दिया कि डीएपी के बजाय एनपीके ग्रेड्स उर्वरक का उपयोग अधिक उपयुक्त है।

उन्होंने बताया कि मृदा की उर्वरा क्षमता बनाए रखने और फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए मृदा परीक्षण करवाकर फसल अवस्था के अनुसार उपयुक्त ग्रेड का चयन किया जाना चाहिए। बाजार में एनपीके उर्वरकों के कई ग्रेड्स उपलब्ध हैं, जैसे — 12:32:16, 20:20:0, 20:20:20, 16:16:16, 15:15:15, 20:20:0:13 और 19:19:19 आदि।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |