पार्कों को लेकर प्रशासन दौड़ा रहा कागजी घोड़े,बदहाली का शिकार जेएनवी का विज्ञान पार्क

पार्कों को लेकर प्रशासन दौड़ा रहा कागजी घोड़े,बदहाली का शिकार जेएनवी का विज्ञान पार्क

खुलासा न्यूज,बीकानेर। एक ओर तो जिला प्रशासन शहर के सौन्दर्यकरण व पार्कों के विकसित करने को लेकर कागजी घोड़े दौड़ाता रहा है। लेकिन हकीकत यह है कि शहर के अनेक पॉश कॉलोनियों में पार्कों की हालत बद से बदतर बनी हुई है। शहर की विकसित कॉलोनियों में शुमार जय नारायण व्यास नगर में वर्ष 2010 में नगर विकास द्वारा जे.एन.वी. मूर्ति सर्किल पर स्थित पार्क में आमजन और विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति जागरूकता लाने के लिए विज्ञान पार्क विकसित किया गया था जो बीतते समय के साथ बदहाली का शिकार बनता जा रहा है। तथा इसका मूल स्वरूप धुमिल होता जा रहा है। विज्ञान पार्क में नियमित आने वाले नवीन चौधरी, इं. काशीराम सहारण, एन.एस. राठौड़, सुरजाराम, तुलसीदास, डा. बीबीएस कपूर, प्रवीण मित्तल, नरेश कुमार आचार्य, श्याम त्रिवेदी आदि वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि पार्क में सुबह-शाम भ्रमण, व्यायाम और योग के लिए अनेक लोग आते हैं। सफाई के अभाव में पार्क के अन्दर चारों तरफ गन्दगी फैली हुए है। लगभग एक माह से सभी लाईटें भी बन्द पड़ी हैं जिसके कारण भ्रमण के लिए आने वाले वरिष्ठजन व आजमन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विज्ञान पार्क का आकर्षण डायनासोर बरसों से धराशायी पड़ा है जिसके कारण विज्ञान पार्क अपनी गरिमा खो रहा है। पार्क में स्वच्छता, रखरखाव और खराब लाइटों को ठीक करवाने के लिए अनेक बार नगर विकास न्यास में तथा वार्ड पार्षद को शिकायत की जा चुकी है लेकिन समस्या का समाधान आज तक नहीं हुआ है। पार्क में रोशनी के अभाव में भ्रमण करने वृद्धजनों, महिलाओं,बालिकाओं के साथ कोई भी अनहोनी घटना हो सकती है। नगर विकास न्यास के सम्बन्धित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को समस्या के समाधान के लिए शीघ्र ठोस कार्यवाही करनी होगी ताकि आमजन को राहत मिल सके।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |