Gold Silver

बच्चे की मौत के बाद प्रशासन नहीं जागा, रविवार को भारी वाहन की आवाजाही चालू थी

बीकानेर। नयाशहर थाना इलाके के हरलोई हनुमान मंदिर के पास बनी कचौरी की दुकान के पास कल एक ट्रक चालक ने एक बालक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उस मासूम की मौत हो गई। जबकि मौहल्लेवााियों प स्थानीय पार्षद ने कई बार जिला प्रशासन व यातायात पुलिस को अवगत कराया कि इस इलाके में नो एट्री जोन है भारी वाहनों के आवाजाही पर रोक लगाये अन्यथा कोई हादसा हो सकता है लेकिन प्रशासन ने लापरवाही दिखते हुए कोई कदम नहीं उठाया और एक घर का चिराग बुझ गया। मौहल्लेवासियों ने बताया कि इस इलाके में स्कूल व मंदिर होने के कारण बच्चों व बुजुर्ग का आना जाना बहुत रहता है सुबह सुबह बच्चे स्कूल व कॉलेज जाते है और उधर से ही भारी वाहन निकलते है जिससे हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। इसी तरह नत्थुसर गेट के लेकर जैन पब्लिक स्कूल तक रास्ता नो एट्री जोन घोषित हो रखा है लेकिन पुलिस कभी भी भारी वाहनों को नहीं रोकते है मोहता सराय इलाके में कई बार हादसे हो चुके है जिसमें करीब तीन चार मौते हो चुकी है। उसके बाद भी प्रशासन नहीं जागा है। कई बार ऐसा देखा जाता है पुलिस नाकों पर खड़ी रहती है लेकिन वा ेभारी वाहनों को नहीं रोकती है। पुलिस बस बिना हेलमेट का ही ध्यान रखती है। चाहे फिर गाड़ी की चोरी की क्यों नहीं हो।
क्यों हुआ हादसा
हादसे का मुख्य कारण है मोड पर बड़ा से खड्डा होना जिससे हर ट्रक ड्राइवर बचने की कोशिश करेंगे इसी चक्कर में वो अपना संतुलन खो बैठा हो और हादसा हो गया है कल इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी आज भी मोड पर भारी वाहन आ जा रहे थे। आखिर कब जागेगा प्रशाासन हर ओर हादसे का कर रहा इंतजार।

 

Join Whatsapp 26