
परिचित ने महिला व बेटे के साथ काम ऐया किया कि उनके होश उड़ गये,नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला कर जयपुर ले गए



परिचित ने महिला व बेटे के साथ काम ऐया किया कि उनके होश उड़ गये,नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला कर जयपुर ले गए
बीकानेर । एक महिला और उसके बेटे को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर अचेत करने, फिर उन्हें जयपुर ले जाकर बंद कमरे में डराकर स्टांप पर जबरन हस्ताक्षर और अंगूठा लगवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीडि़ता ने नयाशहर थाने में पुष्पेंद्र, रामा स्वामी, विनोद सुथार और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना 6 नवंबर की रात करीब सवा दस बजे की बताई जा रही है।
पहचान का फायदा उठाकर पिलाई नशीली कोल्ड ड्रिंक
रिपोर्ट के अनुसार, पीडि़ता ने बताया कि आरोपी उससे पहले से परिचित थे। इसी भरोसे का दुरुपयोग करते हुए उन्होंने उसे और उसके बेटे को कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिसमें पहले से ही नशीला पदार्थ मिलाया गया था।कोल्ड ड्रिंक पीते ही दोनों की तबीयत बिगडऩे लगी और वे अचेत हो गए। अचेत होने के बाद आरोपी उन्हें जयपुर ले गए और वहां एक कमरे में बंद कर दिया। डराने-धमकाने के बाद आरोपियों ने स्टांप पर जबरन हस्ताक्षर और अंगूठा लगवाया।
वीडियो बनाकर वायरल भी किया
पीडि़ता ने यह भी आरोप लगाया कि जबरन किए गए कृत्यों का वीडियो बनाकर आरोपियों ने उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान है। नयाशहर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




