
पांच हजार का ईनामी आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, फरारी के दौरान बार-बार बदल रहा था लॉकेशन







खुलासा न्यूज, बीकानेर। एनडीपीएस एक्ट में पांच हजार रुपए का ईनामी आरोपी को पूगल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एरिया डॉमिनेशन अभियान के तहत की गई। जिसमें थानाधिकारी पवन कुमार मय टीम द्वारा प्रकरण संख्या 233 दिनांक 30.08.2024 धारा 8/15, 25, 29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना पूगल जिला बीकानेर में वांछित आरोपी छगनदान पुत्र जूझदान जाति चारण उम्र 28 साल निवासी वार्ड नं 05 डेलीतलाई पुलिस थाना पूगल जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार 29 अगस्त 2024 को तत्कालिक थानाधिकारी छतरगढ मय स्टाफ द्वारा ग्राम किशनपुरा में की जा रही नाकाबंदी को तोडकर भागी वाहन पिकअप संख्या आरजे 07 जीसी 9621 का पीछा कर पिकअप चालक गोविन्दसिंह व अशोकसिंह पुत्रगण नरसिंह राजपुरोहित एवं परमेश्वर उर्फ प्रेम पुत्र मघाराम जाति सुथार के कब्जे से पिकअप संख्या आरजे 07 जीसी 9621 से 87 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद हुआ। जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। उक्त कार्रवाई पर प्रकरण संख्या 233/2024 धारा 8/15, 25, 29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना छतरगढ में दर्ज किया जाकर तफ्तीश शुरू की गई थी। अनुसंधान के दौरान आरोपी अशोकसिंह, गोविन्दसिंह व परमेश्वर उर्फ प्रेम ने उक्त डोडा पोस्त छगनदान पुत्र जूझदान चारण निवासी डेलीतलाई से खरीद करना व छगनदान द्वारा एस्कॉर्ट करना पाया गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी छगनदान ने अपना मोबाईल बन्द कर लिया एवं गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था। जिसकी लोकेशन ज्यादातर गुजरात, सांचौर, बाडमेर की तरफ रही। अभियुक्त बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था। जिस पर पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा अभियुक्त छगनदान की गिरफ्तारी पर 5000 रूपये ईनाम राशि की घोषणा की गयी थी। अभियुक्त गिरफ्तारी के भय से रूहपोश चल रहा था।

