
जिला स्तर पर टॉप-10 में शामिल 20 हजार रुपए का ईनामी आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिला स्तर पर टॉप-10 में शामिल 20 हजार रुपए का ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कोटगेट पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम द्वारा वांछित टॉप 10 व ईनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला बीकानेर दीपक शर्मा आरपीएस के नेतृत्व में व वृताधिकारी वृत नगर श्रवणदास संत आरपीएस के सुपरवीजन में थानाधिकारी कोटगेट मनोज शर्मा पुलिस निरीक्षक व थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए वर्ष 2022 के प्रकरण संख्या 13/22 धारा 307, 323, 324, 325, 326, 341, 147, 148, 149, 109, 212, 120 बी भादस व 3/25, 4/25, 25(6), 25(7), 25/8, 27 आम्र्स एक्ट में धारा 299 सीआरपीसी में वांछित व जिला स्तर पर टॉप 10 में चिन्हित 20 हजार के ईनामी आरोपी मेहताब पुत्र अल्ताफ उम्र 32 साल जाति मुसलमान निवासी गली नंबर 13 धोबी तलाई बीकानेर को गिरफ्तार किया।


