शाहरुख हत्याकांड में 10 हजार रुपए का ईनामी आरोपी गिरफ्तार

शाहरुख हत्याकांड में 10 हजार रुपए का ईनामी आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शाहरुख हत्याकांड में फरार 10 हजार रुपए के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में बीछवाल पुलिस थाना व डीएसटी ने संयुक्त रूप से की। पुलिस ने आरोपी भगवानाराम को गिरफ्तार किया है, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था। पुलिस के अनुसार आरोपी बीकानेर से कोटा जाने की फिराक में था। जिसे फरार होने से पहले दबोच लिया। इससे पहले आरोपी 11 महीनों तक मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश सहित राजस्थान के अलग-अलग शहरों में फरारी काटी। कार्रवाई करने वाली टीमें बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण, डीएसटी के एएसआई दीपक यादव व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |