[t4b-ticker]

10 हजार रुपए का ईनामी आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। व्यास कॉलोनी पुलिस ने 10 हजार रुपए के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी मध्यप्रदेश निवासी भरत कलाल मादक पदार्थ तस्करी के मामले में वर्ष 2015 से वांछित था। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था। जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने दो अलग-अलग टीमें बनाई। टीमों द्वारा सारी सूचना एकत्रित कर आरोपी भरत कलाल की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी गई। पुलिस के अनुसार आरोपी पकड़े जाने के डर से मोबाइल का उपयोग वाट्सएप ग्रुप में ही कभी-कभी अलग-अलग नंबरों से ही करता था। ऐसे में पुलिस ने तकनीकि व मनोवैज्ञानिक तरीके का उपयोग कर कार्रवाई करते हुए टीमों द्वारा आरोपी भरत कलाल को न्यायालय में समर्पण करवाया गया। ऐसे में पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां उसे भेज भिजवा दिया गया। कार्रवाई करने वाली टीम में हैड कांस्टेबल रोहिताश, विजयसिंह, कांस्टेबल सुशील, प्रताप, राजाराम व मनराम शामिल थे।

Join Whatsapp