शराब ठेके से लूट का ईनामी आरोपी गिरफ्तार

शराब ठेके से लूट का ईनामी आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुलिस ने शराब ठेके से लूट के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई लूनकरणसर पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस के अनुसार मुख्यालय जयपुर द्वारा वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत रेंज आईजी ओमप्रकाश एवं एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के द्वारा अभियान को सफल बनाने के दिशा निर्देश दिए। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाश सिंह सांदु एवं सीओ नरेन्द्र पुनिया के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी गणेश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए 19 मई 2025 की रात्री को जाखडवाला शराब ठेके में तीन चार अज्ञात लुटेरा द्वारा शराब ठेके से 40500 रुपये की लुट कर ले गये थे। उक्त घटना पर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था। अनुसंधान से आरोपी को ट्रेस किया जाकर अज्ञात वांछित आरोपी की शिनाख्त कर आरोपी शाहनवाज उर्फ नवाजा पुत्र मोहम्मद रमजान निवासी चक 02 आरआर डब्लू नवां पीएस हनुमानगढ जक्शन जिला हनुमानगढ को हनुमानगढ जैल से बापर्दा गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पुछताछ जारी है। उक्त आरोपी अव्वल दर्जे का बदमाश, चोर, लुटेरा है। 19 मई 2025 को पुलिस थाना छतरगढ व पुगल में पेट्रोल पम्पत व घर में हुई लुट की घटना में भी शामिल है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |