
तीन साल फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, घोषित था ईनाम





खुलासा न्यूज, बीकानेर। एनडीपीएस एक्ट में पिछले तीन साल फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई दंतौर पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस के आरोपी पर 2500 रुपए का ईनाम भी घोषित था। थानाधिकारी जेठाराम के नेतृत्व में टीम गठित की जाकर मुकदमा नम्बर 44/23 में वाछिंत इनामी अपराधी मांगीलाल गोदारा पुत्र किसनाराम गोदारा जाति बिश्नोई उम्र 27 साल निवासी रामनगर नेवा कानासर पुलिस थाना बाप जिला फलौदी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से अनुसंधान जारी है। कार्रवाई करने वाली टीम में जेठाराम थानाधिकारी, राजेन्द्र कुमार एचसी., ओमप्रकाश कानि., कमलेश कानि., कुलदीप कानि. शामिल रहे।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



