
नौ माह से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, फलौदी से पकड़ लाई पुलिस






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के पांचू पुलिस थाना में दर्ज एक एनडीपीएस एक्ट के दर्ज मुकदमें में कार्रवाई करते हुए देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत ने अपनी टीम के साथ वांछित को जोधुपर के आउ से दस्तयाब किया है। आरोपी निजामुद्दीन उर्फ मुस्ताक पुत्र मगे खां मेहर निवासी हाजीसागर जिला जोधपुर पांचु पुलिस थाना में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे में नौ माह से फरार वांछित था। मामले में जांच अधिकारी देशनोक थानाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।


